भाग्यशाली कैटरीना, मेहनती कैटरीना

PR
कैटरीना कैफ की लगातार फिल्में सफल हो रही हैं और लोग कैटरीना को लकी गर्ल कहने लगे हैं। लगातार ‘लकी गर्ल’ कहने से कैटरीना थोड़ी नाराज हैं। उन्हें लगता है कि लोग भाग्य की आड़ में उनकी मेहनत को नजरअंदाज कर रहे हैं।

लोगों का मानना है कि कैटरीना अभिनीत फिल्मों की सफलता में कैटरीना के भाग्य का बहुत बड़ा योगदान है। जबकि कैटरीना का कहना है कि उन्होंने यहाँ तक पहुँचने के लिए कड़ा परिश्रम किया है, इ‍सलिए भाग्य के साथ-साथ उनके परिश्रम को भी श्रेय दिया जाना चाहिए।

सफलता के पीछे भाग्य का योगदान हो या परिश्रम का, फिलहाल तो कैटरीना को कामयाबी का आनंद उठाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें