इन दिनों महँगी फिल्म बनाने का फैशन चल रहा है। हर हीरो चाहता है कि उसकी फिल्म महँगी बने, ताकि उसकी स्टार वैल्यू और बढ़े।
प्रसिद्ध निर्देशक मणिरत्नम ने भारत की सबसे महँगी फिल्म बनाने का फैसला किया है। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन बजट तय हो गया है। पूरे 120 करोड़ रुपए में यह फिल्म बनाई जाएगी।
यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी बनेगी। मणिरत्नम ने कलाकारों का चयन कर लिया है। हिंदी फिल्म में मणिरत्नम अपनी पिछली फिल्म ‘गुरु’ वाली जोड़ी यानी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को दोहराएँगे।
ऐश्वर्या तीनों भाषाओं में बनने वाली फिल्मों की नायिका होंगी। जबकि विक्रम तमिल और तेलुगु फिल्मों में ऐश के नायक बनेंने। तमिल और तेलुगु में अभिषेक सिर्फ विशेष भूमिका में दिखाई देंगे।