मान गए परेश रावल

PR
‘मान गए मुगल-ए-आजम’ में परेश रावल चार अलग-अलग किरदारों में नजर आने वाले हैं। कय्यम केबल (डॉन), शहंशाह अकबर, उदय शंकर मज़ूमदार (मल्लिका का पति) के अलावा वे एक गज़ल गायक की भूमिका इस फिल्म में निभा रहे हैं।

दर्शकों को परेश के अलग-अलग अंदाज इन चरित्रों में दिखाई देंगे। परेश किसी फिल्म में पहली बार चार अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं।

निर्देशक संजय छैल के अनुसार ‘परेश को एक ही फिल्म में चार भूमिका सौंपना एक कठिन चुनौती थी। मैं ऐसा पहला निर्देशक हूँ जिसने यह कर दिखाया। लोग सोचते हैं कि परेश ने अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका ‘हेराफेरी’ में निभाई है। मेरा मानना है कि ‘मान गए मुगल-ए-आजम’ देखने के बाद उनकी सोच बदल जाएगी।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें