करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म ‘गिप्पी’ काफी चर्चाओं में है। नवोदित निर्देशक सोनम नायर की यह पहली फिल्म स्कूल जाने वाली लड़की की कहानी है जिसे अपने स्कूल के एक हॉट लड़के से प्यार हो जाता है। सोनम ने बताया कि यह फिल्म अलग है क्योंकि इसे सिनेमा के प्रति सच्चे प्यार के लिए बनाया गया है।
PR
हिन्दी फिल्म ‘वेकअप सिड’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं सोनम नायर मानती हैं कि उनकी फिल्म को अलग कारणों से बनाया गया है। इसकी चरित्र गिप्पी अन्य किरदारों से अलग और एक दम नई है। वे मानती हैं कि हिन्दी फिल्मों में हमें नई प्रतिभा देखने का मौका नहीं मिलता।
सोनम ने कहा कि उनकी इस फिल्म में नए किरदार और चेहरे को लिया गया है जो इसे सबसे अलग फिल्म बनाता है। फिल्म की कहानी को खुद की जिंदगी से जोड़ते हुए सोनम ने बताया कि कुछ मायनों में फिल्म की कहानी उनकी असल जिंदगी से मिलती जुलती है। उन्होंने कहा कि फिल्म के किरदार मेरी असल जिंदगी में मिलने वाले लोगों पर आधारित हैं। इसकी कहानी पूरी तरह तो नहीं परंतु कई मायनों में मेरी जिंदगी से मिलती जुलती है।
सोनम ने कहा कि उनकी फिल्म को इसलिए प्रोड्यूस किया गया क्योंकि इसकी कहानी बिल्कुल अलग थी। इसमें ना तो किसी बॉलीवुड स्टार की जरूरत थी और ना ही ज्यादा बजट की। उन्होंने ने बताया कि फिल्म में वह सबकुछ डाला गया है जो एक कमर्शियल फिल्म के लिए जरूरी होता है। अब देखना यह है कि, सिनेमा के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करने के लिए बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना पैसा जुटा पाती है।