रामू का पसंदीदा कलाकार

PR
रामगोपाल वर्मा ने अपने लंबे करियर में कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है, चाहे वो बॉलीवुड के कलाकार हो या फिर दक्षिण भारत के। लेकिन जिस कलाकार को वे श्रेष्ठ मानते हैं वो है 8 वर्षीय अहसास चान्ना, जिसने कि रामू की नई फिल्म ‘फूँक’ में रक्षा की भूमिका निभाई है।

रामू के मुताबिक यह लड़की गजब की कलाकार है। इतनी छोटी उम्र में उसने इतने कठिन किरदार को न केवल अच्छे से समझा बल्कि बखूबी उसे परदे पर उतारा। उसका अभिनय चकित कर देने वाला था। इतना अच्छा अभिनय तो वर्षों के अनुभवी कलाकार भी नहीं कर पाते।

वेबदुनिया पर पढ़ें