राम लीला में कौन आइटम सांग करेगा? ऐश्वर्या राय बच्चन या प्रियंका चोपड़ा? इस बात पर से परदा हट ही गया। प्रियंका चोपड़ा का नाम फाइनल हो गया है और वे जन्माष्टमी के दिन से इस आइटम सांग की शूटिंग करेंगी। फिल्मसिटी में इसकी शूटिंग होगी और एक भव्य सेट इसके लिए बनाया गया है।
गौरतलब है कि प्रियंका ने कुछ दिनों पहले इंकार किया था कि वे ‘राम लीला’ में आइटम सांग करेंगी, लेकिन अब बात सामने आ ही गई। प्रियंका से जुड़े सूत्र का कहना है कि प्रियंका ने हां इसलिए कहा ताकि उन्हें भंसाली कैम्प में एंट्री मिले। संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में हीरोइन को सशक्त रोल देते हैं और प्रियंका भी उनके साथ काम करना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने भंसाली की फिल्म में आइटम सांग करने के लिए हां कह दिया।
सूत्रों के मुताबिक भंसाली चाहते थे कि इस फिल्म में ऐश्वर्या यह गाना करें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। नवंबर में रिलीज होने ‘राम लीला’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।