स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ है। इसको देखते हुए लता मंगेशकर के नाम से शहर की उस सड़क का नामकरण किया जा रहा है, जहाँ उनका घर था और जन्म हुआ था। यह इंदौर स्थित सिख मोहल्ला में है।
महापौर परिषद ने नामकरण को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है और कुछ दिनों बाद यह मार्ग लता मंगेशकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा।