क्राइम फ्री धड़कपुर से चोरी हुई बाइक, प्राइम वीडियो की सीरीज दुपहिया का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (15:20 IST)
web series dupahiya trailer: प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज 'दुपहिया' का दिलचस्प ट्रेलर जारी कर दिया है। सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा उनके बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत रचित और कार्यकारी निर्मित है। सोनम नायर द्वारा निर्देशित और अविनाश द्विवेदी एवं चिराग गर्ग द्वारा लिखित और रचित यह सीरीज़ एक काल्पनिक गाँव धड़कपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो छोटे शहर के आकर्षण के साथ हास्य और नाटक का अनूठा मिश्रण पेश करती है। 
 
मज़ेदार किरदारों, अराजकता और रहस्यमयी घटनाओं के बेहतरीन मेल के साथ, इस ओरिजिनल सीरीज को एक शानदार और बहुप्रतिभाशाली कलाकारों की टीम ने जीवंत बनाया है, जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह सीरीज़ 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 
 
ट्रेलर की शुरुआत काल्पनिक गांव धड़कपुर से होती है, जिसे 'बिहार का बेल्जियम' भी कहा जाता है। यह गांव अपने 25 वर्षों तक अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। लेकिन तभी अराजकता फैल जाती है, जब शादी के तोहफे के रूप में खरीदी गई एक अनोखी मोटरसाइकिल शादी से ठीक 7 दिन पहले चोरी हो जाती है।
 
अब, जब शादी का भविष्य अधर में लटक जाता है, तो दुपहिया को खोजने के लिए परिवार और दुल्हन के पूर्व प्रेमी की यात्रा इस कॉमेडी का केंद्र बन जाती है, जो साधारण लोगों की आशाओं और सपनों को खूबसूरती से दर्शाती है। 
 
दुपहिया में दुल्हन के पिता बनवारी झा की भूमिका निभा रहे गजराज राव ने कहा, दुपहिया ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका हिस्सा बनकर मैं वाकई रोमांचित हूं। एक गणित शिक्षक, बनवारी झा का किरदार निभाना, जो अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए गणनाओं को किनारे रखकर सिर्फ दिल की सुनता है, और मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव रहा। 
 
उन्होंने कहा, यह सीरीज़ सलोना बेंस जोशी, सोनम नायर और शुभ शिवदासानी के बेहतरीन सहयोग का नतीजा है, जिसमें एक जबरदस्त कास्ट और क्रू ने काम किया है। यह छोटे शहर की ज़िंदगी की खूबसूरती, उसके अनोखेपन, हलचल और आकर्षण को शानदार तरीके से प्रस्तुत करती है, जहां हास्य और भावनाओं का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा। मैं दर्शकों के साथ इस मज़ेदार और हंसी से भरपूर सफ़र को साझा करने के लिए उत्सुक हूं। 
 
सीरीज में सरपंच पुष्पलता की भूमिका निभा रही रेणुका शहाणे ने कहा, पुष्पलता का किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। धड़कपुर की एक दृढ़-संकल्पी और दिलचस्प सरपंच के रूप में, इस भूमिका ने मुझे एक अभिनेत्री के रूप में अपनी क्षमताओं को तलाशने और उसमें विस्तार करने का अवसर दिया। 
 
उन्होंने कहा, सोनम नायर और इस शानदार कास्ट के साथ काम करना अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक अनुभव था और इसका प्रभाव सीरीज़ के हर दृश्य में देखने को मिलता है। दुपहिया एक बेहतरीन हृदयस्पर्शी कॉमेडी है, जो छोटे शहरों के लोगों की उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं को खूबसूरती से दर्शाती है।
 
 
दुल्हन की भूमिका निभा रही शिवानी रघुवंशी ने कहा, दुपहिया में रोशनी झा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद आनंददायक रहा। वह एक मज़ेदार और प्यारा किरदार है, जो अपनी ही दुनिया में रहती है, लेकिन उसे अच्छे से पता है कि वह क्या चाहती है। वह मासूम है, लेकिन दृढ़संकल्पी भी, परिस्थितियों से प्रभावित हुए बिना अपनी बात बेझिझक कहने वाली। यह अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से अलग अनुभव था। रोशनी को जीवंत करना मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था। 
 
भुवन अरोड़ा, जो सीरीज में अमावस की भूमिका निभा रहे हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, दुपहिया में मेरा किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से अलग है। वह शब्दों से ज्यादा अपनी ख़ामोशी के जरिए संवाद करता है, और यही बात मुझे इस भूमिका के प्रति आकर्षित कर गई। उसके व्यक्तित्व की गहराइयों को तलाशना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा। यह सीरीज सच्ची मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो मनोरंजक, हास्यपूर्ण और हृदयस्पर्शी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी