बहुचर्चित फिल्म रंग दे बसंती के बाद सोहा अली खान और शरमन जोशी एक बार फिर फराज़ हैदर के निर्देशन में बनी पहली वॉर कॉमेडी फिल्म ‘वॉर छोड ना यार’ में साथ काम कर रहे हैं। शरमन को अपना अच्छा दोस्त मानते हुए सोहा अली खान कहती हैं ‘’रंग दे बसंती के बाद इस फिल्म में शरमन के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। विशेष रूप से आर्मी अफसर के रूप में शरमन बहुत अच्छे लग रहे हैं। आई थिंक शरमन ही नहीं सभी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा क्योंकि बीकानेर से दो घंटे की दूरी पर स्थित एक गांव में हमारी शूटिंग लोकेशन थी जहां करने को कुछ खास नहीं था। हम सभी अधिक से अधिक समय सेट पर साथ बिताते थे और इस तरह हमारी काफी अच्छी बॉंडिंग हो गई। इसके अलावा फराज़ हैदर ने सेट इतना अच्छा और खूबसूरत बनाया था कि कहीं और जाने का दिल ही नहीं करता था। ऐसा लगता था कि हम रियल लोकेशन पर हैं’’
फराज़ हैदर निर्देशित पहली वॉर कॉमेडी फिल्म ‘वॉर छोड ना यार’ 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। सोहा अली खान के अलावा फिल्म में शरमन जोशी, जावेद जाफरी, मनोज पाहवा, संजय मिश्रा तथा दलिप ताहिल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।