रणवीर अलाहबादिया के अश्लील कमेंट के बाद विराट कोहली ने इस तरह निकाला गुस्सा, फैंस ने शेयर की फोटो

कृति शर्मा

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (16:05 IST)
Virat Kohli Ranveer Allahbadia : कुछ दिनों से यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया माता पिता को लेकर अश्लील कमेंट की वजह से देश भर के लोगों से कड़ी आलोचना बटोर रहे हैं और इतना ही नहीं समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट (India's Got Latent) पर उनके भद्दे कमेंट की वजह से उनके साथ साथ समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और इंडियाज गॉट लेटेंट के प्रोडूसर्स पर भी FIR दर्ज की जा चुकी है और शो को बैन करने की मांगे उठ रही है, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उनके कमेंट को लेकर अलग अलग तरह से अपना गुस्सा जता रहे हैं, इसी बीच खेल जगत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक, विराट कोहली ने अपना गुस्सा अलग तरह से जाहिर किया है।

उन्होंने रणवीर अलाहबादिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है जिसका स्क्रीनशॉट कई यूजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें रणवीर विराट को एडमायर करते हैं, उन्होंने एक बार कहा भी था कि जिस दिन विराट कोहली उनके पॉडकास्ट में आ गए, वो उनका आखिरी पॉडकास्ट होगा। इसी बयान को लेकर अब वे ट्रोल हो रहे हैं, फैंस यह कहकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं कि अब रणवीर का ये सपना एक सपना ही बनकर रह जाएगा।  


ALSO READ: 451 दिनों बाद ODI में जड़ा अर्द्धशतक, गलतियां सुधारते दिखे कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी में तहलका मचाने को तैयार

आपको बता दें इस कंट्रोवर्सी के बाद रणवीर अलाहबादिया और समय रैना दोनों ने माफ़ी मांग ली है, रणवीर ने वीडियो शेयर कर माफ़ी मांगते हुए कहा था "मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं। जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई रिफ्रेंस या कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं। मुझसे पर्सनली फैसला लेने में चूक हुई। ये मेरी तरफ से अच्छा नहीं था। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं, मैं उस तरह का शख्स नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है। मैं मानता हूं कि फैमिली पर इस तरह के कमेंट नहीं होने चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, मैं अपनी गलती से सीख लूंगा और आगे से अपने प्लेटफॉर्म पर बेहतर और साफ सुथरा कॉन्टेंट देने का प्रयास करूंगा। मैंने मेकर्स से वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटाने के लिए कहा है और आखिर में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे अफसोस है। मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान होने के नाते मुझे माफ कर सकते हैं। 
 
वहीं, समय रैना ने 12 फरवरी को अपने सोशल मीडिया पर लिखा "जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज़ गॉट लेटेंट वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो। धन्यवाद"

ALSO READ: रणवीर अलाहबादिया की अश्लील टिप्पणी पर युवाओं का क्या रहा रिएक्शन? देखें!

क्या है पूरा मामला? 
आपको बता दें हालही में रणवीर अलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में आए थे, यह शो डार्क और कंट्रोवर्सिअल कॉमेडी के लिए जाना जाता है। इस शो में डार्क कॉमेडी (Dark Comedy) मैच करने की कोशिश में उन्होंने माता पिता को लेकर कुछ ऐसा सवाल किया जिसने सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं और जिसकी कड़ी आलोचना की जा रही है। 
 
उन्होंने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया "'क्या आप अपने माता-पिता को रोजाना सेक्स करते देखना चाहेंगे, या फिर एक दिन उनके साथ शामिल हो जाएंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए?'
 
इस सवाल को सुनकर समय रैना (Samay Raina) भी शॉक्ड रह गए थे और कहा कि "क्या हो गया रणवीर भाई को? लगता है इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं ये"

जहाँ इस सवाल को सुनकर उनके साथ बैठे सभी जज और ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, वहीं, सोशल मीडिया के बड़े सेक्शन को रणवीर का यह सवाल बेहद 'घटिया' और 'अश्लील' लगा। किसी ने तो यह भी कहा कि इनके लिए 'Dark Comedy' का मतलब 'Vulgarity' होता है।

क्या है इस विवाद को लेकर लोगों का कंसर्न?
लोगों का कहना है कि जिस तरह आजकल बच्चे और युवा ख़बरों के लिए या एंटरटेनमेंट के मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, अगर ऐसा कंटेंट गलती से इंटरनेट पर 'Algorithm' ने उनतक पहुंचा दिया तो उनके दिमाग पर क्या असर पड़ेगा? या जो लोग इन इन्फ्लुएंसर्स को देख इनसे प्रेरित होंगे, सोचेंगे कि यह सब 'कूल' चीजें हैं और ऐसी मानसिकता को अपनी जिंदगी में अपनाएंगे, सामान्य बनाने की कोशिश करेंगे तो देश के भविष्य में यह युवा किस तरह अपना योगदान दे पाएंगे? अगर ऐसी भद्दी चीजें सामान्य बन गई तो पारिवारिक मूल्यों और डिसेंसी का क्या होगा? 

 
ALSO READ: इंदौर के रजत पाटीदार बने विराट कोहली के कप्तान, 2022 में 20 लाख में रिप्लेसमेंट के तौर पर हुए थे शामिल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी