संगीथ सीवन के अगले प्रोजेक्ट में धर्मेंद्र और बॉबी

इंडस्ट्री में देओल परिवार की एक अलग ही पहचान है। देओल परिवार जब भी कोई काम करता है तो पूरे दिल से। धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल अब किसी पैकेज से कम नहीं हैं। इनकी फिल्म ‘अपने’ हिट रही थी। उसके बाद ‘यमला पगला दीवाना’ आई और उसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की। जल्द। दर्शकों के लिए 'यमला पगला दीवाना 2' आ रही है। यह फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और धर्मेंद्र और बॉबी जल्द ही फिर से एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं।

निर्देशक संगीथ सीवन ने धर्मेंद्र और बॉबी को लेकर ‘चीयर्स’ नामक फिल्म की योजना बनाई है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू की जाएगी। यह फिल्म धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हॉउस विजेता फिल्म्स द्वारा निर्मित की जाएगी। गौरतलब है कि ‘यमला, पगला, दीवाना-2’ को भी संगीथ सीवन ने ही निर्देशित किया है।

‘यमला, पगला, दीवाना-2’ में दर्शकों को धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की तिकड़ी का नया और धमाकेदार अंदाज देखने को मिलेगा। इस बार इनका साथ देने के लिए एक चिंपांजी भी नजर आ रहा है। धर्मेंद्र - बॉबी जहां अपने पुराने ठग वाले अंदाज में नजर आएंगे तो सनी देओल अपनी ही-मैन वाली इमेज पर कायम है। फिल्म को धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया हैं और इसका संगीत शारिब-तोषी ने दिया है। यह फिल्म 7 जून को रिलीज की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें