32 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस की घर में मिली सड़ी-गली हालत में लाश

WD Entertainment Desk

बुधवार, 9 जुलाई 2025 (10:59 IST)
पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं। हुमैरा की उम्र महज 32 साल थीं। वह कराची स्थित डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के एक अपार्टमेंट में रहती थीं। 
 
हुमैरा के अपार्टमेंट में से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत हुमैरा के अपार्टमेंट पहुंची। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत 2 हफ्ते पहले हो चुकी थी, लेकिन किसी को इसकी खबर नहीं लगी। 
 
खबरों के अनुसार बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स मिला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अपार्टमेंट में दाखिल हुई, जहां हुमैरा की बॉडी मिली। बॉडी की कंडीशन काफी खराब हो चुकी थी, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि हुमैरा का शव फेज-4 में इत्तेहाद कमर्शियल के एक फ्लैट से बरामद किया गया। उनकी लाश सड़ी-गली अवस्था में थी। हुमैरा की मौत 2 हफ्ते पहले ही हो चुक थी, लेकिन आसपास रहने वालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। एक्ट्रेस अपार्टमेंट में किराए पर रह रही थीं। उन्होंने 2024 से मकान मालिक को किराया देना बंद कर दिया था, ‍जिसके बाद अदालत ने उन्हें घर खाली करने का आदेश दिया था। 
 
हुमैरा असगर अली पाकिस्तानी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम थीं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थीं। 2023 में हुमैरा को बेस्ट इमर्जिंग टैलेंट एंड राइजिंग स्टार के लिए नेशनल वुमन लीडरशिप अवार्ड मिला था। हुमैरा को एआरव्हाय के रियलिटी शो 'तमाशा घर' से पहचान मिली थीं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी