Box Office : सुल्तान का एक और रिकॉर्ड

सुल्तान ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। एक रिकॉर्ड और बनाया है। 150 करोड़ का आंकड़ा विदेश में पार करने का। इंटरनेशनल मार्केट में इस फिल्म ने अब तक 151.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

बॉ लीवुड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 


ट्यूबलाइट में सल मान की हीरोइन फाइनल... क्लिक करें 

अब सलमान की लोकप्रियता विदेश में भी बढ़ती जा रही है और शाहरुख को वे 'डॉलर मार्केट' में जोरदार टक्कर देने लगे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें