साल में 125 दिन छुट्टियां मनाता हूं : अक्षय कुमार

अक्षय कुमार आजकल अपनी आगामी फिल्‍मों और टीवी शो को लेकर काम कर रहे हैं, लेकिन इस मुश्‍किल शेड्यूल के बाद भी वे अपने परिवार को पूरा समय दे रहे हैं। अक्षय का कहना है वे यह सब बड़ी आसानी से मैनेज कर लेते हैं।

PR


अक्षय के अनुसार, ''मैं इंडस्‍ट्री में पिछले 24 सालों से काम कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता मुझे किसी वजह से काम करना छोड़ देना चाहिए। मैं दिन में आठ घंटे काम करता हूं। इंडस्‍ट्री में मैं सबसे ज्‍यादा छुट्टियां लेता हूं और एक साल में तीन-चार फिल्‍मों में आसानी से काम कर लेता हूं।''

आगे उन्‍होंने बताया, ''मुझे इन फिल्‍मों की शूटिंग के बीच मिले समय में आसानी से वक्‍त मिल जाता है। एक फिल्‍म तकरीबन 60 दिनों में बन जाती है। इस तरह से चार फिल्‍मों की शूटिंग में 240 दिन का समय लगता है। इस तरह से साल में मुझे 125 दिनों की छुट्टी मिल जाती है।''

इस साल अब तक अक्षय की 'हॉलीडे' और 'इंटरटेनमेंट' रिलीज हो चुकी है। उनकी आगामी फिल्‍म 'शौकीन' नवंबर में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वे अपनी आगामी फिल्‍मों यानि 'गब्‍बर', 'बेबी', 'सिंह इज़ ब्‍लिंग', 'ब्रदर्स', और 'एयरलिफ्ट' की तैयारी कर रहे हैं।

इतना ही नहीं उनकी तमाम फिल्‍मों की शैलियां भी अलग-अलग हैं। वे कभी कॉमेडी करते हैं, कभी एक्‍शन, तो कभी रोमांस। इस बारे में अक्षय का कहना है, ''यह जरूरी नहीं कि एक अभिनेता दो अलग-अलग तरह की फिल्‍मों में काम नहीं कर सकता। यह आपका निजी चयन है। जब मैंने इंडस्‍ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी त‍ब मैं सिर्फ एक्‍शन किया था। लेकिन कुछ समय बाद मैं इससे बोर हो गया और मैंने रोमांस और नेगेटिव रोल करना शुरु कर दिए। कुछ दिन बाद मैंने कॉमेडी भी शुरु कर दी।''

गौरतलब है कि अक्षय ऐसे अभिनेता हैं, जो कभी किसी विवाद में फंसते हुए नजर नहीं आते। इस बारे में अक्षय का कहना है, ''मुझे कभी गुस्‍सा नहीं आता। मुझे समझ नहीं आता कि किसी से झगड़ा क्‍यों करें या किसी को कमेंट क्‍यों करें? जब मुझे कोई फिल्‍म पसंद नहीं आती तब भी मैं यह कह देता हूं कि अच्‍छी फिल्‍म थी। मुझे लगता है किसी के काम के बारे में हमें ऐसा ही कहना चाहिए।''

वेबदुनिया पर पढ़ें