’बॉडीगार्ड’ की हिट जोड़ी सलमान-करीना की एक और फिल्म दर्शकों को देखने को मिल सकती है। सलमान खान को लेकर सूरज बड़जात्या एक फिल्म प्लान कर रहे हैं और इस समय वे फिल्म के लिए हीरोइन तलाश रहे हैं। कई हीरोइनें इस फिल्म को पाने की कोशिश कर रही हैं और सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो करीना को फिल्म में लेने का मन सूरज बना चुके हैं। बेबो से इस बारे में फाइनल बात की जाना बाकी है और सभी को उम्मीद है कि करीना ना नहीं कहेंगी।
गौरतलब है कि सूरज के साथ ये दोनों सितारे पहले भी साथ काम कर चुके हैं। सलमान के साथ सूरज ने मैंने प्यार किया, हम साथ-साथ हैं और हम आपके हैं कौन जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज बनाई हैं। करीना को लेकर सूरज ने ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ बनाई थी, जो असफल रही थी। फिलहाल राजश्री प्रोडक्शन्स वाले इस बारे में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं।