हरमन बावेजा ने भी बदली स्पेलिंग

बॉलीवुड से जुड़े लोगों को जब सफलता नहीं मिलती है तो वे ज्योतिष या अंकशास्त्री के चक्कर लगाने लगते हैं। उनका मानना है कि यदि वे अपने नाम की स्पेलिंग में थोड़ा परिवर्तन कर लें तो सफलता उनके कदम चूमने लगेगी। ऐसा ही सोचना है हरमन बावेजा का।

पहली फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ पिटने के बाद हरमन निराश हो गए। बजाय अपने अभिनय को बेहतर करने और अच्छी फिल्म चुनने के उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग बदल डाली।

अपने नाम की स्पेलिंग में ए को हटाकर उन्होंने यू लगा लिया साथ ही वे हरमन बावेजा से हरमन एस. बावेजा हो गए। 30 जनवरी को उनकी फिल्म ‘विक्ट्री’ प्रदर्शित होने वाली है और इसमें हरमन के नाम की स्पेलिंग बदली हुई नजर आएगी। अब देखना है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर विक्ट्री मिलती है या नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें