नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने सिर्फ कई बेहतरीन फिल्मों में काम नहीं किया, बल्कि अपनी दमदार अदाकारी से खुद को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है। उनकी कई शानदार भूमिकाओं में से बदलापुर में निभाया गया किरदार सबसे खास है।
बदलापुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है। इस फिल्म ने एक थ्रिलर के तौर पर दर्शकों को चौंका दिया था, और नवाजुद्दीन के किरदार लायक ने इसे और भी यादगार बना दिया। उनका किरदार शातिर था, लेकिन उसमें एक अलग तरह की मासूमियत भी झलकती थी, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया।
दिलचस्प बात यह है कि नवाजुद्दीन ने फिल्म के सभी संवाद खुद से बोले थे! निर्देशक श्रीराम राघवन ने उन्हें कोई फिक्स स्क्रिप्ट नहीं दी थी, जिससे नवाजुद्दीन को अपने अंदाज में संवाद तैयार करने और किरदार को असली एहसास देने की पूरी छूट मिली। इस वजह से फिल्म के कई दृश्य आज भी दर्शकों के जहन में बसे हुए हैं।
जब बदलापुर को रिलीज़ हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, तब भी नवाजुद्दीन की इस परफॉर्मेंस को याद किया जाता है। यह फिल्म उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है, और यह साबित करती है कि वे बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक क्यों माने जाते हैं।