आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'दंगल' की तैयारी में लगे हुए हैं। वे फिल्म में एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही उनका किरदार चार बेटियों के पिता का भी है। हालांकि इन चार लड़कियों की तलाश अभी भी जारी है।
'दंगल' के लिए अभी तक 21000 लड़कियों का ऑडिशन लिया जा चुका है और एक भी लड़की फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है। दरअसल फिल्म के लिए इन्हें साधारण लड़कियों की तलाश है जो कि परदे पर पहले कभी दिखाई न दी गई हो।
फिल्म की टीम ने देश के अलग-अलग शहरों में जा कर सबका ऑडिशन लिया है। ये ऑडिशन हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुआ है।
फिल्म की कास्टिंग को सभी गंभीरता से ले रहे हैं और इस पर ख़ासा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कास्टिंग सुनिश्चित नहीं हुई है।