सौरव से बातचीत चल रही है, हालांकि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। यह फिल्म बायोपिक होगी या डॉक्यूमेंट्री यह भी तय नहीं है। सौरव चाहते हैं कि बंगाल का कोई निर्देशक इसे निर्देशित करे जबकि एकता चाहती हैं कि निर्देशक मुंबई से हो।
महेंद्र सिंह धोनी और अजहरुद्दीन पर बायोपिक बन चुकी है। जहां धोनी पर बनी फिल्म को सफलता मिली थी, वहीं अज़हर के जीवन पर बनी फिल्म असफल हुई थी। इसे एकता कपूर ने बनाया था और यह बेहद घटिया मूवी थी। सचिन के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री बनी थी।