युवा बॉलिवुड अभिनेता, आदर जैन सुपरहीरो फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना चाहते हैं। वो बताते हैं कि एक कलाकार के रूप में वो अपनी फिल्मों से बच्चों का मनोरंजन करते रहना चाहते हैं और सुपरहीरो बनकर वो यह काम कर पाएंगे।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं इस सपने को सच करने की कोशिश करता हूं और यदि ऐसा होगा, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं होगा। अभिनेता के रूप में मैं ऐसे प्रोजेक्ट करना चाहता हूं जो बच्चों व परिवारों को आकर्षित करें और मुझे उम्मीद है कि मेरा यह सपना सच होकर रहेगा।