शादी के 9 साल बाद अलग हुए आमिर अली और संजीदा शेख

गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (16:48 IST)
मनोरंजन जगत में कई जो‍ड़ियां बनती रहती है तो कुछ कपल सालों बाद अपने रास्ते अलग-अलग कर लेते हैं। अब टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर कपल आमिर अली और संजीदा शेख शादी के 9 साल बाद अलग हो गया है। पिछले कुछ समय से चर्चा थी कि आमिर अली और उनकी पत्नी संजीदा शेख के रिश्ते में दूरियां आ गई हैं। 

 
अब आमिर अली और संजीदा शेख का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है। हालांकि अभी आमिर या उनकी पत्नी संजीदा ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह कपल अपने तलाक के बारे में किसी तरह का कोई स्टेटमेंट नहीं देना चाहता है और अपने रिश्ते की बीच की सभी बातों को निजी रखना चाहता है।

बॉलीवुड 2021 की बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, सेक्सी एक्ट्रेस चुनिए, सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें 
 
आमिर अली और संजीदा शेख साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक बेटी आर्या अली है। खबरों के मुताबिक नौ महीने पहले ही दोनों का तलाक हो चुका है और बेटी की कस्टडी संजीदा शेख को मिली है। दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
 
आमिर अली और संजीदा शेख ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी कर ली। साल 2020 में, उनके रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं। कहा जा रहा था कि दोनों अलग रह रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी