बॉलीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' निर्देशित करने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनायी जाएगी। फिल्म में आमिर और अमिताभ की मुख्य भूमिका होगी। यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ, आमिर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लिए आमिर के अपोजिट काफी समय अभिनेत्री की तलाश की जा रही है।
आमिर को अपनी इस फिल्म के आलिया ठीक लग रही हैं, लेकिन फिल्म के निर्माता आदित्य वाणी कपूर को आमिर के अपोजिट साइन करने का मन बना चुके हैं। अब दोनों के बीच हीरोइन को लेकर कशमकश चल रही है लेकिन लगता है अब आमिर के फैसले के सामने आदित्य ने अपने घुटने टेक दिए हैं।