कभी-कभी मैं सोचता था कि अमिताभ के साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिलेगा : आमिर खान

यश राज फिल्म्स की "ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान" इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में पहली बार भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज अमिताभ बच्चन (खतरनाक योद्धा खुदाबक्श) और आमिर खान (चालाक फिरंगी) साथ नजर आएंगे। इस अविश्वसनीय कास्टिंग ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
 
आमिर के लिए अमिताभ के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं था। आमिर ने कहा, "मेरे करियर को तीस साल हो गए हैं और मुझे कभी भी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला था। मैं कभी-कभी बैठ कर यह सोचा करता था कि शायद मुझे अमिताभ बच्चन जी के साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिलेगा। इसलिए, जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो मैं इसके बारे में बहुत उत्साहित था।' 
 
आमिर और अमिताभ फिल्म में सिर्फ एक दूसरे के साथ अभिनय ही नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें पहली बार एक साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकेगा। दर्शक यह जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि फिल्म में दोनों आखिर एक-दूसरे के खिलाफ क्यों लड़ रहे हैं? 
 
आमिर ने मिस्टर बच्चन के साथ शूटिंग करने का अनुभव साझा करते हुए कहा, "उनकी अपनी एक अद्भुत पर्सनालिटी है। इस फिल्म में उनके साथ काम करने का एक समृद्ध अनुभव रहा है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने सह-कलाकारों के साथ बहुत तेज, बुद्धिमान और उदार बर्ताव करते है। उनका मज़ाकिया स्वभाव काम करने की ऊर्जा देता है। मुझे लगता है कि वह जानते है कि मैं उनसे कितना प्यार करता हूं और उन्हें कितना पसंद करता हूँ।"
 
अमिताभ बच्चन ने भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर की प्रशंसा करते हुए कहा, आमिर खुद एक महान इंसान हैं। वह एक लेखक, निर्देशक, सहायक निर्देशक, निर्माता, कैमरामैन, वितरक, पटकथा लेखक, प्रदर्शक, ऑल इन वन हैं और सबसे अहम बात कि वह एक शानदार कलाकार हैं। किसी भी क्षेत्र में उनसे लड़ना मुश्किल है। उनके साथ काम करने में खुशी महसूस हुई। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी