स्क्वायर यार्ड्स डॉट कॉमकी रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान के इस अपार्टमेंट की कीमत 9 करोड़ 75 लाख रुपए है। 1,027 स्क्वायर फीट में फैले इस अपार्ट्मेंट की डील 25 जून को फाइनल हुई, जिसके लिए आमिर खान ने 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 58.5 लाख की स्टांप ड्यूटी चुकाई।
आमिर खान के पास बेला विस्ता अपार्टमेंट्स और मरिना अपार्टमेंट्स में पहले से ही कई प्रॉपर्टीज हैं। इसके अलावा बांद्रा में समंदर किनारे आमिर खान का आलीशान घर है, जो 5 हजार स्क्वायर में फैला हुआ है। वहीं साल 2013 में आमिर खान ने पंचगनी में 7 करोड़ रुपए में एक फार्महाउस खरीदा था, जो दो एकड़ में फैला हुआ है।