आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, इतने करोड़ है कीमत

WD Entertainment Desk

शनिवार, 29 जून 2024 (13:27 IST)
Aamir Khan Luxury Apartments: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अक्सर रियल एस्टेट में निवेश करते रहते हैं। हाल ही में आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके पाल हिल में एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरदी है। उन्होंने पाली हिल के बेला विस्ता बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा है। 
 
स्क्वायर यार्ड्स डॉट कॉमकी रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान के इस अपार्टमेंट की कीमत 9 करोड़ 75 लाख रुपए है। 1,027 स्क्वायर फीट में फैले इस अपार्ट्मेंट की डील 25 जून को फाइनल हुई, जिसके लिए आमिर खान ने 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 58.5 लाख की स्टांप ड्यूटी चुकाई। 
 
आमिर खान के पास बेला विस्ता अपार्टमेंट्स और मरिना अपार्टमेंट्स में पहले से ही कई प्रॉपर्टीज हैं। इसके अलावा बांद्रा में समंदर किनारे आमिर खान का आलीशान घर है, जो 5 हजार स्क्वायर में फैला हुआ है। वहीं साल 2013 में आमिर खान ने पंचगनी में 7 करोड़ रुपए में एक फार्महाउस खरीदा था, जो दो एकड़ में फैला हुआ है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग में व्यस्त है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वह फिल्म 'एक दिन' और 'लाहौर 1947' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी