टीम इंडिया के लिए लकी टी-शर्ट नहीं पहन पा रहे हैं आमिर खान

आमिर खान इन दिनों इसलिए परेशान हैं क्योंकि अपनी ब्लू कलर की टी-शर्ट वे पहन नहीं पा रहे हैं। आमिर ने अपना वजन फिल्म 'दंगल' के लिए बढ़ा रखा है। जनाब 90 किलोग्राम के हो गए हैं। ये टी-शर्ट उनको फिट नहीं हो पा रही है। 
आमिर इस टी-शर्ट को अपने तथा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद लकी मानते हैं। आमिर के अनुसार जब भी वे इस टी-शर्ट को पहन मैच देखते हैं तो भारतीय टीम मैच जीतती है। विश्वकप चल रहा है और आमिर इस टी-शर्ट को देख मैच देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।
 
आमिर के मुताबिक टीम इंडिया इस समय फॉर्म में है और विश्वकप जीत सकती है। वे टीम इंडिया का सेमी फाइनल देखने के लिए बेताब हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें