लगभग 5 दिनों तक गाने के लिए शूट करने वाली स्वीडिश ब्यूटी ने कहा कि उन्होंने और आमिर ने जिस कैबरे नंबर के लिए शूट किया है, वह ब्रॉडवे और जैज़ का एक फ्यूज़न है, जिसे बोस्को-सीज़र ने कोरियोग्राफ किया है। तनिष्क बागची द्वारा रचित 'हरफन मौला' अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित है जिसे विशाल ददलानी और जारा खान ने अपनी आवाज़ दी है। गाना रिलीज़ हो गया है।
आमिर को अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए उत्साहित, अमीन कहते हैं- 'आमिर मेरे दोस्त, फिलॉसफर और मार्गदर्शक रहे हैं और मेरे पर्सनल व प्रोफेशनल दोनों जीवन में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने हमेशा मुझे अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया है और मैं आभारी हूं कि वह कोई जाने ना का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए।