दंगल में आमिर खान की बेटी के रूप में दिखाई दी थीं फातिमा सना शेख। गीता फोगाट का रोल उन्होंने शानदार तरीके से निभाया था। जहां एक ओर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अब तक आमिर खान के साथ फिल्म करने का मौका नहीं मिला वहीं फातिमा को दूसरा मौका भी तुरंत मिल गया। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर के साथ वे नजर आईं। फिल्म में वे आमिर के किरदार के प्रति आकर्षित होती हैं।-
फातिम में ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बोला। उनके अनुसार यह बात बेहद अजीब है। मेरी मां टीवी पर यह सब देख रही थीं। वे भी डिस्टर्ब थीं और मैं भी। हालांकि मैं इस बारे में बोलना पसंद नहीं करूंगी क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं। आप कुछ भी कहें लोगों का काम है बोलना और वे बोलेंगे। इस तरह की बातें उन लोगों ने छापी है जो मुझसे अच्छे से पेश आते हैं। शायद उनका काम ही है इस तरह की खबरें बनाना।