दक्षिण भारतीय फिल्म केजीएफ यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स का प्रदर्शन 21 दिसम्बर से शुरू हुआ। सामने शाहरुख खान की बड़ी चुनौती 'ज़ीरो' से थी और इसका सीधा असर केजीएफ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हुआ।
फिल्म ने चार दिनों में कम व्यवसाय किया है, लेकिन यह बात अच्छी है कि कलेक्शन सधे हुए हैं और इनमें खास गिरावट नहीं आई है। सोमवार के कलेक्शन तो शुक्रवार से भी ज्यादा है।
फिल्म ने शुक्रवार 2.10 करोड़ रुपये, शनिवार 3 करोड़ रुपये, रविवार 4.10 करोड़ रुपये और सोमवार 2.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से चार दिनों में यह फिल्म अब तक 12.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
दक्षिण भारत में फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। यदि हिंदी वर्जन का प्रचार अच्छे से किया जाता तो कलेक्शन और बेहतर होते।