न अक्षय, न रणबीर, आमिर खान करेंगे यह फिल्म, 2019 के क्रिसमस पर होगी रिलीज
टी-सीरिज वाले गुलशन कुमार पर 'मोगुल' फिल्म बनाने की घोषणा को हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन अब तक बात आगे नहीं बढ़ी है। पहले यह फिल्म अक्षय कुमार कर रहे थे, लेकिन बाद में अक्षय फिल्म से अलग हो गए।