बॉक्स ऑफिस पर पीके की रिकॉर्ड तोड़ सफलता से पता चलता है कि ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया है, लेकिन इस फिल्म से नाराज लोगों की संख्या भी कम नहीं है। यह बात आमिर को भी पता है और इसीलिए उन्होंने हाल ही में फिल्म की डीवीडी के लांचिंग कार्यक्रम में कहा कि ज्यादातर लोगों को यह फिल्म पसंद आई है, लेकिन एक भी इंसान को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। हमारा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।