आमिर खान फिल्म में अपने टपोरी किरदार को लेकर बताते हुए कहा था कि वह इस किरदार को वास्तविकता के करीब लाने के लिए एक-एक हफ्ते तक नहाते नहीं थे। आमिर ने कहा था, फिल्म में मैंने जो भी कपड़े पहने हैं, उसके लिए कोई डिजाइनर नहीं था, न ही हमने कोई कपड़े मुन्ना के किरदार के लिए खरीदे थे।