आश्रम 3 में ईशा के हॉट दृश्यों ने मचाई धूम, तापमान बढ़ाने वाले सीन हुए वायरल
शुक्रवार, 3 जून 2022 (17:36 IST)
आश्रम का तीसरा सीजन स्ट्रीमिंग हो गया है और कई दिनों से इस सीरिज का इंतजार कर रहे फैंस इसे देखने के लिए टूट पड़े हैं। बॉबी देओल अभिनीत और प्रकाश झा की यह सीरिज के पहले दो सीज़न धूम मचा चुके हैं।
ईशा गुप्ता जैसी हॉट स्टार भी इस बार इस सीज़न का हिस्सा हैं। इसलिए इस बार इस सीरिज का अट्रैक्शन और बढ़ गया है। जिन्होंने यह सीजन देख लिया वे ईशा गुप्ता की खूब तारीफ कर रहे हैं।
ईशा गुप्ता और बॉबी देओल के बीच कुछ गरमा गरम सीन और एक गाना भी है जिसमें ईशा कुछ हॉट मूव्स दिखा रही हैं। इसकी क्लिपिंग और फोटो वायरल हो रहे हैं। ईशा की लोकप्रियता में अचानक उछाल आ गया है।
कहने वाले कह रहे हैं कि ईशा की लोकप्रियता 'आश्रम 3' के बाद वैसी ही बढ़ जाएगी जैसी कि बॉबी देओल की बढ़ गई है।