आयुष शर्मा ने अर्पिता के साथ अपनी जर्नी को याद करते हुए तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'हैप्पी एनिवर्सरी माय लव अर्पिता शर्मा। हमारी शादी को 6 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं आपको हमेशा से जानता हूं। 6 साल तुम्हारी नादानियां और छोटी चीजों में खुशियां पा लेना। आपके जैसा साथी मिलने से मैं धन्य हूं.. लव यू ऑलवेज।'
वहीं अर्पिता लिखती हैं, 'एक दोस्त से मेरे पति होने तक। मैं उस जर्नी को संजोती हूं जिसे हम साथ मिलकर तय करते हैं। मुझे खुशी है कि हमने 6 साल पहले अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ जोड़ा है। शादी की सालगिराह मुबारक हो मेरा प्यार। यह पहला मौका है जब साथ में सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं लेकिन मैं खुश हूं जो तुम कर रहे हैं और जो तुम्हें करना अच्छा लगता है। कई और साल हमें साथ में रहना है, खुशियां. गॉसिप, फाइट्स और उतार-चढ़ाव शेयर करने हैं। आई मिस यू और लव यू आयुष शर्मा।'