दरअसल, कई बार निर्माता टीआरपी के लिए कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। अमित कुमार ने कहा था कि मेकर्स शो में सब कुछ फिक्स रखते हैं और जबरन मेहमानों से प्रतिभागियों की तारीफ कराते हैं। अब इसी शो के पहले सीजन के विजेता अभिजीत सावंत ने भी शो की तीखी आलोचना करते हुए इसके मेकर्स पर निशाना साधा है।
अभिजीत सावंत ने कहा, आजकल रियलिटी शो के निर्माता किसी प्रतियोगी के टैलेंट से ज्यादा इस बात पर ध्यान देते हैं कि वह कितना गरीब है। अगर आप क्षेत्रीय रियलिटी शो देखेंगे तो उनमें दर्शकों को शायद ही किसी प्रतियोगी के बैकग्राउंड के बारे में पता होगा।
उन्होंने कहा, वहां लोग सिर्फ सिंगिंग पर ध्यान देते हैं, लेकिन हिन्दी रियलिटी शोज में प्रतिभागियों की दुखभरी कहानियों और लाचारी को ज्यादा सुनाया जाता है।