उमेश शुक्ला कॉमेडी फिल्म 'आंख मिचौली' लेकर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। इनके अलावा परेश रावल, शरमन जोशी, विजय राज, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए मृणाल ठाकुर ने लिखा, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने 2022 के बड़े टिकट वाले पारिवारिक मनोरंजन 'आंख मिचोली' की रिलीज की डेट का खुलासा किया है। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।