अभिषेक बच्चन ने कहा, मैंने फिल्म 'कहानी' को पिछले साल पहली बार लॉकडाउन के दौरान देखा था। मैंने लगभग 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली, फिर लॉकडाउन के कारण हमें ब्रेक लेना पड़ा। एक दिन मैंने आखिरकार कहा कि 'ठीक है, मुझे यह फिल्म देखने दो।' उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारी फिल्म बेहतर है। सुजॉय को पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा उनकी बेटी (दीया) उनसे बेहतर है।
गौरतलब है कि फिल्म बॉब बिस्वास में अभिषेक, बॉब के किरदार में हैं जबकि चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में अभिषेक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे है, जिसकी याददाश्त चली गई है। यह फिल्म 3 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।