सलमान की इस फिल्म में आदित्य नारायण ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। सलमान ने अपनी यादें शेयर करते हुए कहा, ''मैंने आदित्य के साथ उस वक्त काम किया था जब वे 3 या 4 साल के थे। हमने जब प्यार किसी से होता है फिल्म शूट किया था। वो जब बच्चा था तब मैं उसकी नाक पोंछा करता था।'