dalip tahil : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दलीप ताहिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। दलीप को ये सजा 5 साल पहले के ड्रंक ड्राइविंग केस में सुनाई गई है। उन्होंने नशे में गाड़ी चलाते हुए मुंबई के खार इलाके में एक ऑटो को टक्कर मारी थी, जिसमें एक महिला घायल हुई थी।
बता दें कि दलीप ताहिल बाजीगर, राजा, हम हैं राही प्यार के, कहो ना प्यार है, रा वन और कयामत से कयामत तक जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह टीवी सीरियल, बुनियाद, मिस इंडिया और सिया के राम में भी नजर आ चुके हैं।