मिथिलेश फिल्म फिजा, कोई मिल गया, सत्या, गदर: एक प्रेम कथा, बंटी और बबली, कृष, ताल, मोहल्ला अस्सी और रेडी जैसी फिल्मों में नजर आए थे। 2020 में वह वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में नजर आए थे। मिथिलेश चतुर्वेदी फिलहाल Banchhada नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे थे।