Kiss Cam पर पकड़े गए CEO और HR Head, Coldplay के शो से मचा सोशल मीडिया पर बवाल! [VIDEO]

कृति शर्मा

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (15:45 IST)
Social Media
Astronomer CEO Hindi News : Gillette Stadium में Coldplay का धमाकेदार शो चल रहा था। म्यूज़िक और मस्ती के बीच अचानक स्टेडियम की Kiss Cam एक कपल पर जा टिकी और वहीं से शुरू हुआ सोशल मीडिया का तूफान। कैमरा फोकस करता है दो लोगों पर — Astronomer कंपनी के CEO Andy Byron और HR Head Kristin Cabot — दोनों एक-दूसरे के बहुत क़रीब खड़े हुए थे, एंडी ने क्रिस्टीन को पीछे से गले लगाए हुए था। तभी मंच से Chris Martin (Coldplay सिंगर) बोल उठे:
 
"ओहो, देखो इन दोनों को!" (“Oh, look at these two.”)
 
इतना सुनते ही, Andy ज़ोर से झेंप गए, पीछे हट गए और कैमरा से छुपने की कोशिश करने लगे। Kristin ने शर्म से अपना चेहरा ढक लिया।
Chris ने मज़ाक में बोल दिया:
 
“या तो ये अफेयर में हैं या बहुत शर्मीले हैं!” ("Either they’re having an affair or they’re just really shy”)
 
बस फिर क्या, सोशल मीडिया पे आग लग गई!

वीडियो TikTok, X ( पूर्व Twitter) और Reddit पर वायरल होने लगी। लोगों ने झट से पहचान लिया कि ये दोनों कोई आम लोग नहीं, बल्कि एक बड़ी टेक कंपनी Astronomer Inc. के टॉप बॉस हैं।
 
CEO Andy शादीशुदा हैं, उनकी वाइफ का नाम Megan Kerrigan Byron है और उनके दो बच्चे भी हैं। Kristin भी शादीशुदा हैं।
 
Internet पर हर जगह यह वीडियो धूम मचा रहा है और यूजर इस पर मीम्स बना रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देख कहा, “सोचो तुम्हें अपने पार्टनर का अफेयर TikTok से पता चले।” वहीँ दूसरे ने लिखा “Coldplay का फैन होना बुरा है लेकिन cheating करते हुए पकड़े जाना और भी बुरा!” वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा “भाई उनकी प्राइवेट लाइफ है, जज मत करो।”

कुछ लोगों ने मज़ाक उड़ाया, कुछ ने सहानुभूति दिखाई।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी