टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मां को हुआ कोरोना, दिल्ली सीएम से लगाई मदद की गुहार

शनिवार, 13 जून 2020 (14:17 IST)
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना का कहर काफी ज्यादा देखा जा रहा है। हाल ही में 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस दिपिका सिंह की मम्मी भी कोरोना से संक्रमित निकलीं। इस बात का जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए दी।

 
दीपिका की मॉम कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है, जिसके कारण एक्ट्रेस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगा रहे हैं। 
 
वीडियो में दीपिका कह रही हैं, सर मेरी मम्मी की उम्र 59 साल है और वह दिल्ली में है, मेरे पापा के साथ। उनकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेडी हार्डिंग अस्पताल में उनका टेस्ट हुआ कुछ 4 या 5 दिन पहले। मगर रिपोर्ट उनको अभी तक हाथ में नहीं दी है। सिर्फ पापा को बोला की रिपोर्ट की फोटो खिंचकर ले जाइए।

हमारे हाथ में रिपोर्ट नहीं है, तो हम उन्हें किसी अस्पताल में भी नहीं दिखा सकते। मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करूं। मेरी मम्मी जोइंट फैमिली में रहती हैं। वह पहाड़ गंज में है। हां 45 लोग एक साथ रहते हैं, मेरी दादी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, पापा भी सस्पेक्टिड हैं।
 
उन्होंने वीडियो में आगे कहा, 'मैं यहां मुबई में हूं। मेरा एक छोटा बेटा है। मेरे लिए यहां से ट्रेवल करना बहुत मुश्किल है। कल मेरी बहन अनामिका सिंह उनके पास फ्लाइट से गई है। पर उसको भी नहीं पता था कि मम्मी की रिपोर्ट जो है पॉजिटिव आएगी, क्योंकि मम्मी को सिर्फ फीवर था और टेस्ट नहीं आ रहा था किसी भी चीज का। किसी वजह से बिना डॉक्टर की सलाह से हमने जो उनका टेस्ट करवा दिया, तो मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे रिएक्ट करूं।'
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी