अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं, जो न केवल लोगों का मनोरंजन करे बल्कि उनका प्रभाव भी समाज पर पड़े। सोनम ने कहा कि एक फिल्म का चुनाव करते वक्त लोग अपने चरित्र और कहानी पर विश्वास करते हैं।
सोनम ने कहा कि मैं ऐसी कहानी की तलाश में हूं जिसमें मेरा किरदार समाज पर प्रभाव डाले और लोगों का मनोरंजन भी करे। मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं, जो मनोरंजन करने के साथ समाज को कोई संदेश भी दे। वर्ष 2018 सोनम के लिए बहुत अच्छा रहा।
इस साल उन्होंने 'पैडमैन', 'वीरे दी वेडिंग' और 'संजू' फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने कहा कि 'रांझना' की रिलीज के वक्त से सबकुछ अच्छा हो रहा है। कुछेक निर्देशकों ने उन पर भरोसा किया और लोगों की धारणाओं में बदलाव आया। 6 साल हो गए हैं और उनकी कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई।