खबरों के अनुसार सुरेखा सिकरी बॉडी इलाज पर रिस्पॉन्स नहीं कर रही है। उनका इलाज कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष शेट्टी ने बताया है कि ब्रेन स्टोक के चलते उनके दिमाग में एक ब्लड क्लॉट बन गया है। इसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ गई है। डॉक्टर्स इस ब्लड क्लॉट को दवाईयों की मदद से हटाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
सुरेखा सीकरी को इससे पहले यानी नवंबर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण वह पैरालाइज्ड हो गई थीं। शूट के दौरान ही वह गिर पड़ी थीं। हालांकि, बाद में वह धीरे-धीरे ठीक हो रही थीं। सुरेखा सीकरी ने तमस, बधाई हो, मम्मो, नजर जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।