रोहमन एक मॉडल हैं और कई फैशन शोज, फोटोशूट और प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में रोहमन को सुष्मिता के साथ मुंबई फैशन वीक के दौरान भी देखा गया। सुष्मिता रैंप पर वॉक कर रही थीं तो वहीं रोहमन उनकी (सुष्मिता की) दोनों बेटियों के साथ बैठकर उन्हें चीयर कर रहे थे।
सुष्मिता का नाम इससे पहले निर्देशक विक्रम भट्ट, होटल बिजनेसमैन संजय नारंग, सबीर भाटिया, एक्टर रणदीप हुड्डा, मुद्दसर अजीज के साथ भी जुड़ चुका है।