नागिन की एक्ट्रेस अदा खान के साथ धोखाधड़ी

छोटे परदे के मशहूर टीवी धारावाहिक पर अपनी खलनायकी के रंग दिखाने वाली अभिनेत्री अदा खान के साथ धोखाधड़ी हो गई। अदा के बैंक अकाउंट से किसी ने दो लाख रुपये निकाल लिए। 
 
बताया जा रहा है कि अदा के डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर किसी अपराधी ने चार बार उनकी रकम निकाल ली। यह लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। 
 
अदा के अनुसार 20 जनवरी की रात 11.50 पर उन्हें मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 24 हजार रुपये निकले गए हैं। अदा हैरान रह गईं। उन्होंने चेक किया तो डेबिट कार्ड उनके पास ही था। 
 
अदा ने कॉल सेंटर पर फोन लगाया तब तक चार बार उनके अकाउंट से पैसे निकाले जा चुके थे। अदा को बताया गया कि उनके कार्ड का क्लोन बना कर यह हरकत की गई है। अदा के कार्ड को तुरंत ब्लॉक किया गया है। 
 
अदा के साथ जो हरकत हुई है वो कई लोगों के साथ हो रही है। अदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी