26 जनवरी को बाहुबली 2 फिर होगी रिलीज?

पद्मावत 25 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है, पर इस मामले में अभी भी बहुत धुंध छाई हुई है। कुछ स्पष्ट नहीं है। कई प्रदेशों में विरोध शुरू हो गया है और सिनेमाघर वालों के बीच दहशत का माहौल है। 
 
धमकी दी जा रही है कि यदि 'पद्मावत' को सिनेमाघर में लगाया तो आग लगा देंगे। पुलिस और सरकार का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। यह सवाल भी अहम है कि यदि फिल्म लगा भी ली तो देखने जाएगा कौन? कौन परिवार के साथ जोखिम उठाएगा? 
 
सिनेमाघर वाले निराश हैं कि 26 जनवरी वाले सप्ताह में उनके पास अच्छा पैसा कमाने का अवसर होता है जो बरबाद हो रहा है। 
 
खबर है कि ऐसे माहौल में 'बाहुबली 2' को फिर से रिलीज किया जा सकता है। बाहुबली 2 के निर्माताओं ने योजना बना ली है और वे छुट्टी का लाभ उठाना चाहते हैं। लिहाजा वे अपनी फिल्म को दोबारा रिलीज करने वाल हैं। 
 
बाहुबली के पहले भाग को भी दोबारा रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास समर्थन नहीं मिला। शायद इस बार मिल जाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी