'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज, रौद्र रूप में नजर आए राम भक्त हनुमान

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 2 जून 2023 (17:26 IST)
adipurush new poster :  साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। बीते दिनों 'आदिपुरुष' के कई कैरेक्टर पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं हनुमान जयंती के मौक पर 'आदिपुरुष' से हनुमान जी का किरदार निभा रहे देवदत्त नागे का लुक भी सामने आया था। 
 
वहीं अब मेकर्स ने हनुमान जी का एक और पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में वीर बजरंग बली रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में भगवान हनुमान अपने ने गले में जनेऊ और रुद्राक्ष की माला को धारण कर रखा है, इसके साथ ही उन्होंने एक हाथ से गदा को उठाया हुआ है। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हम हैं केसरी, क्या बराबरी।' बजरंग बली का यह विकराल रूप फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आदिपुरुष के इस नए पोस्टर को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है। 
 
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नजर आने वाले हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी