Aditi Rao Hydari : कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। अदिति राव हैदरी ने भी कान के रेड कारपेट एक बार फिर शिरकत की है। अदिति ने अपने कान लुक की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
अदिति ने कानमें डिज्नी प्रिंसेस जैसा लुक कैरी किया। वह ब्लू कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। एक्ट्रेस के इस गाउन का पैटर्न स्ट्रेपलेस है, जिसमें स्ट्रेट नेकलाइन नजर आ रही है।
इस आउटफिट के साथ अदिति राव हैदरी ने बेहद ही खूबसूरत ईयरपीस पहना है। तस्वीरों में वह अपने ईयरपीस को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ अदिति ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वहीं उन्होंने पैरों में व्हाइट हील्स पहनी हुई है।
तस्वीरों के साथ अदिति ने कैप्शन में लिखा, 'कान आपसे दोबारा मिलकर अच्छा लगा।