आदित्य रॉय कपूर जहां अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को सिंगल ही बताते हैं वही रिपोर्ट के अनुसार, वे मॉडल दिवा धवन को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक चैट शो में आदित्य ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की। आदित्य से पूछा गया कि आखिर अर्जुन और परिणीति ने आपको झूठा क्यों बताया जब आपने सिंगल की टीशर्ट पहनी थी?
दिवा धवन के बारे में पूछने पर आदित्य ने कहा कि मैंने अर्जुन को मैसेज किया है और हम एक-दूसरे को कुछ चीजों के लिए मैसेजेस करते रहते हैं। तो मैंने उनसे पूछा भी कि आखिर माजरा क्या है? वो मुझे अब भी झूठा बोल रहे हैं और उस दौरान मैं सोच रहा था कि क्या मुझे ही नहीं पता होगा कि मैं किसके साथ रिलेशनशिप में हूं। हालांकि आदित्य अब भी क्यों सिंगल है, इस पर एक्टर ने ठोस जवाब नहीं दिया।