खबरों की मानें तो कार्तिक चाहते थे कि यह उनकी पहली सुपरहीरो फिल्म हो और इसे बड़े बजट में बनाया जाना चाहिए। कार्तिक कमर्शियल एक्शन के हिसाब से फिल्म का निर्माण करना चाहते थे। वहीं, वसन फिल्म को एक डॉर्क ह्यूमर तक रखने और एक खास ऑडियंस के लिए बनाना चाहते थे।
खबरों के मुताबिक, कार्तिक ने बेहद विनम्रता से फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया है। 'फैंटम' को रॉनी स्क्रूवाला की प्रोड्क्शन कंपनी RSVP प्रोड्यूस करने वाली है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बने रही 'दोस्ताना 2' से हाल में कार्तिक बाहर हुए हैं। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर भी दिखने वाली थीं।
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आने वाली हैं। वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में नजर आने वाले हैं। कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियों में हैं।